Madhubani News : शहर के बस स्टैंड में वर्चस्व के लिए चली गोली, एक व्यक्ति घायल

बस स्टैंड में वर्चस्व के लिए दो पक्षों में गुरुवार को दिन दहाड़े जमकर विवाद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:43 PM

मधुबनी.

शहर के गंगा सागर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में वर्चस्व के लिए दो पक्षों में गुरुवार को दिन दहाड़े जमकर विवाद हुआ. पहले तो लाठी से मारपीट हुई. फिर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें आदित्य नारायण गुप्ता नामक युवक घायल हो गया. वहीं, पूर्व पार्षद कैलाश साह भी घायल हो गये. घटना के बाद से भय का माहौल है. पुलिस लगातार आरोपी के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. घटना में नगर निगम के वार्ड पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में दुकानों के भाड़ा वसूली के लिए दो गुटों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश साह का पुत्र आदित्य नारायण गुप्ता गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना की सूचना पर डीएसपी सदर वन राजीव कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घायल को सदर अस्पताल भेजवाया.

मामले में प्राथमिकी दर्ज

प्राइवेट बस स्टैंड में हुई गोलीबारी में घायल गंगा सागर मोहल्ला का आदित्य नारायण गुप्ता ने सदर अस्पताल में बयान दर्ज कराया. जिसमें राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी निवासी आशीष कुमार झा सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आदित्य नारायण गुप्ता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि बस स्टैंड में उनके पिता कैलाश साह बनायी दुकान से तीन माह से भाड़ा आशीष कुमार झा लेता आ रहा है. जब इस बात को कहने गये तो नामजद अभियुक्त वे अन्य लोगों के साथ मारपीट की. कैलाश साह को पहले तो रॉड, लाठी से पीटा. जब इस बात की जानकारी कैलाश शाह के पुत्र को हुई, तो वे लोग अपने पिता को बचाने पहुंचे. जिस पर आरोपियों ने उनके पुत्र पर फायरिंग कर दी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम चार से पांच राउंड फायरिंग हुई है. जान मारने के नियत से गोली चलायी, जो पैर को जख्मी करते निकल गयी. मामले में डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. घटना स्थल से खोखा बरामद हुआ है. अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है