Madhubani News : जदयू जिला उपाध्यक्ष चुने जाने पर गुलाब साह सम्मानित
बेनीपट्टी के वैश्य नेता सह व्यवसायी गुलाब साह को वैश्य व्यवसायी संघ ने सम्मानित किया.
बेनीपट्टी. जदयू जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बेनीपट्टी के वैश्य नेता सह व्यवसायी गुलाब साह को वैश्य व्यवसायी संघ ने सम्मानित किया.मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित कर व्यवसायियों ने मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग, दोपटा व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. वक्ताओं ने कहा कि श्री साह को कर्मठता व राजनैतिक निष्ठा को देखते हुए जदयू नेतृत्व ने जिला उपाध्यक्ष पद की महती जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दशरथ बेयार प्रियदर्शी, सामाजिक कार्यकर्ता रूपन साह, शंभु राय, सुरेश राउत, गौड़ी शंकर नायक, लाल साह, हरेराम साह, महेश साह, लक्ष्मण साह, बौकू धनकार, नवनीत कुमार, मदन साह, बैधनाथ साह, शंकर झा, अंकुश झा, दीपक महथा, चंद्रशेखर महथा, नवनीत साह, मदन साह, अजित साह व रविंद्र साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
