Madhubani News : केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का मधुबनी में भव्य स्वागत

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल का आगमन जिला में प्रारंभ हो चुका है.

By GAJENDRA KUMAR | October 5, 2025 9:52 PM

मधुबनी. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल का आगमन जिला में प्रारंभ हो चुका है. इन जवानों के मधुबनी आने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया. जिला प्रशासन द्वारा सभी अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों एवं जवानों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा माला पहनाकर एवं माथे पर तिलक लगाकर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. उन्होंने अर्धसैनिक बलों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है