Madhubani News : गोवर्धन व अन्नकूट पूजा आज, भातृ द्वितीया कल
गोवर्धन व अन्नकूट पूजा बुधवार को होगी. इस साल मंगलवार को शाम 4:38 बजे शुरू होकर बुधवार की शाम 6:29 बजे समाप्त होगी.
मधुबनी. गोवर्धन व अन्नकूट पूजा बुधवार को होगी. इस साल मंगलवार को शाम 4:38 बजे शुरू होकर बुधवार की शाम 6:29 बजे समाप्त होगी. स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व है, इसके कारण गोवर्धन व अन्नकूट पूजा बुधवार को उदयातिथि के अनुसार मनायी जाएगी, जबकि भातृ द्वितीया गुरुवार को मनायी जाएयी. गोवर्धन की पूजा कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुल की दिव्य रक्षा का प्रतीक है. इसे अनुष्ठान, परिक्रमा व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के साथ मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. जब कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी अंगुली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुख पूर्वक रहे. सातवें दिन भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा इसके बाद प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की परंपरा शुरू हुई, इसके बाद से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा.
भातृ द्वितीया कल
भाई बहन का पर्व भाई दूज या भरद्वितिया इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक मास शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार बुधवार को द्वितीया तिथि शाम 6 बजकर 29 मिनट पर शुरु होगी और 23 अक्टूबर को रात 8 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी. पंडित पंकज झा शास्त्री ने कहा कि भाईदूज पर्व यमराज और यमुना की कथा से जुड़ा है. यमुना ने अपने भाई यमराज को टीका लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की. इसके बाद यम ने उन्हें यह वरदान दिया कि हर साल इस दिन भाई अपनी बहन के घर आकर भोजन करेंगे और बहन उनका टीका करेंगी. जिससे भाइ् की आयु लंबी होगी. इसके बाद इस पर्व की शुरुआत हुई.भाई दूज पर बन रहा उत्तम योग
इस बार भाई दूज पर ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग दोनों बन रहा है. यह एक उत्तम और शुभ योग है, जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. इन शुभ योगों के कारण इस दिन बहनों द्वारा भाई की लंबी उम्र की कामना करना और भी फलदायी होता है. इस योग में किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल होता है, इसलिए यह दिन भाई-बहन दोनों के लिए विशेष है. इस बार बहन द्वारा भाई को टीका करने के लिए शुभ मुहूर्त गुरुवार प्रातः 6:24 से दिन के 2:49 तक सबसे उत्तम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
