Madhubani News : इंटरमीडिएट पास छात्राओं को शीघ्र मिलेगी 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि शीघ्र मिलेगी.

By GAJENDRA KUMAR | August 10, 2025 10:50 PM

मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि शीघ्र मिलेगी. यह मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना से जारी की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने छात्राओं से पोर्टल पर आवश्यक जानकारी मांगी है. पोर्टल 15 अगस्त तक खुला रहेगा. शिक्षा विभाग के अनुसार छात्राओं को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है. जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड किया गया है. अब छात्राओं को पोर्टल के माध्यम से लॉगिन स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जांच करनी है. पोर्टल में लॉगिन करने के बाद रिक्त कालम में वांछित सूचनाओं व अपना बैंक खाता नंबर, बैंक शाखा का नाम, आइएफएससी कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना अंकित किया जाएगा. छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाणपत्र भी आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना है. राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल को लाॅगिन करने के लिए छात्रा के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में हासिल कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी. संबंधित छात्राओं के लिए यह जरूरी है कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और खाता संबंधित छात्रा के नाम से ही खुला होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है