Madhubani News : तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र की गीदरगंज गांव स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:34 PM

अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र की गीदरगंज गांव स्थित तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो. सेराज की पुत्री चांदनी खातून (8 ) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि चांदनी खातून गांव के निकट वाले तालाब किनारे से गिली मिट्टी खोदकर लाने गई थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. जिससे वह डूब गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची का शव बाहर निकाला गया. शव मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. वही परिवारजनों में चीख पुकार मच गई. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है