Madhubani News : जन सुराज के प्रदेश संगठन महासचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार के अनुमंडल दौरे पर है.

By GAJENDRA KUMAR | June 1, 2025 10:13 PM

बेनीपट्टी. जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार के अनुमंडल दौरे पर है. इसी क्रम में वे रविवार को बेनीपट्टी के आंबेडकर चौक स्थित जन सुराज कार्यालय में अनुमंडल अध्यक्ष हरे राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. जहां कार्यकर्ताओं ने संगठन महासचिव को सम्मानित किया. बैठक में जिला संगठन इकाई के वरीय पदाधिकारी समेत अनुमंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ कमिटी बनाने और मजबूत करने पर जोर दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, रत्नेश्वर ठाकुर, रंधीर झा, प्रेम कुमार मंडल, मनीष कुमार झा, अवध किशोर झा, रंजीत ठाकुर, नागेंद्र यादव व बादल गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है