Madhubani News : आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी गिरफ्तार

हरलाखी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार एक अपराधी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी कई लूट व अन्य मामलों में संलिप्त रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:33 PM

बेनीपट्टी. हरलाखी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार एक अपराधी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी कई लूट व अन्य मामलों में संलिप्त रहा है. जिले के टॉप-10 अपराधियों में भी शामिल रहा है. उसकी पहचान हरलाखी के मोहनपुर निवासी सुभाष कुमार यादव के रूप में हुई है. यह बातें प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अमित कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि पिछले माह हरलाखी के गाछीटोल में आपसी विवाद में पिस्टल के बट व चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था. इस मामले में 22 जुलाई की शाम में हरलाखी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि उमगांव गाछीटोल में गोलीबारी की घटना हुई है. इसके बाद थानाध्यक्ष ने यह जानकारी वरीय पदाधिकारी को देकर पीड़ित के पास पहुंचे. पूछताछ करने पर पता चला कि उमगांव निवासी मो. नौशाद उमगांव गाछी टोल जा रहे थे. तभी रास्ते में सुनसान जगह पाकर आरोपी सुभाष यादव, दिपेश यादव व अंशु कुमार सहित अज्ञात ने उन्हें घेरकर लूटपाट करने की नियत से पिस्टल के बट से मारपीट कर फायरिंग की. बीच-बचाव करने आये उनके साथी पर भी चाकू से हमला किया. उसी समय अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से एक कारतूस व केटीएम मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. मामले में अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में आरोपी सुभाष को हरलाखी थाना के मोहनपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पीएसाइ प्रज्ञा शैल, आफताब आलम, सिपाही विनय कुमार व रंजन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है