Madhubani News : नगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर व टैंकर चोरी मामले का हुआ उद्भेदन, चार चोर धराये
गर थाना क्षेत्र के 11 नंबर गुमटी के पास से 27 दिसंबर को ट्रैक्टर व टैंक चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है.
Madhubani News : मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के 11 नंबर गुमटी के पास से 27 दिसंबर को ट्रैक्टर व टैंक चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने अंतरजिला गिरोह के गैंग को समस्तीपुर से चार चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुए ट्रैक्टर व टैंकर बरामद किया है. एसपी ने बताया कि 27 दिसंबर को बुद्धनगर के राजेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया कि उनका ट्रैक्टर शॉकिंग मशीन के साथ 11 नंबर रेलवे गुमटी के पास से किसी ने चुरा लिया. अनुसंधान के क्रम में 9 दिसंबर को वाहन बरामद कर समस्तीपुर से 4 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा. गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद नसीम, शुभम सिंह, अनमोल कुमार, मो. फूलों उर्फ फूल हसन शामिल हैं. चारो अभियुक्त समस्तीपुर का निवासी है. ये चारों अपराधी मधुबनी में एक किराया का मकान लेकर सबमरसेबुल गाड़ने का कार्य करता था. ये लोग ट्रैक्टर चोरी का कार्य करता था. इससे अन्य चोरी कांडों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरी के मामले का अनुसंधान में सभी सबूत मिल गए हैं. इस मामले को स्पीडी ट्रायल चलाकर कोर्ट से अपराधियों को जल्द सजा दिलाने का पुलिस प्रयास करेगी. एसपी ने बताया कि इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए एसआईटी की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. एसआईटी की टीम में सदर एसडीपीओ अमित कुमार,नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई देवेंद्र गिरी, एसआइ विनय कुमार, एसआइ फैजुल अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
