Madhubani News : हरना पंचायत में आग लगने से चार घर जले, एक मवेशी की मौत

रना पंचायत वार्ड 1 में आग लगने से तीन गृहस्वामी के चार आवासीय घर जल गये.

By GAJENDRA KUMAR | May 7, 2025 10:14 PM

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना पंचायत वार्ड 1 में आग लगने से तीन गृहस्वामी के चार आवासीय घर जल गये. घटना गीता देवी, मंटूनिया देवी और महेश यादव के घर में हुई. इसमें एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, चार मवेशी झुलस गये. जिनका इलाज चल रहा है. अगलगी में कागजात, सर्टिफिकेट, अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित 7 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है. घटना मंगलवार रात की है. घूरा से उठी चिंगारी से आग लगने की बात कही गयी है. गृहस्वामी ने कहा की रात में अचानक एक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की भनक लगते ही दर्जनों लोग पहुंच गये. ग्रामीणों ने चापाकल, मोटर से आग बुझाने का अथक प्रयास किया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. रुद्रपुर के के पशु चिकित्सक डॉ. उमाशंकर ने मृत पशु का पोस्टमार्टम किया. हरना पंचायत के कर्मचारी धर्मपाल ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. मौके पर मुखिया मो. तौव्वाब अंसारी, पंसस सुभेश्वर यादव, राम विलास धांगर आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है