Madhubani News : जिले में चार दिवसीय भगवान गणेश पूजनोत्सव शुरू

जिले में बुधवार को चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत हुई. लोगों ने भक्तिपूर्वक देवी-देवताओं की पूजा-की.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 10:22 PM

मधुबनी

. जिले में बुधवार को चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत हुई. लोगों ने भक्तिपूर्वक देवी-देवताओं की पूजा-की. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया की जयकारे से जिले का माहौल आध्यात्मिक हो गया है. इससे पहले मंगलवार को शहर के गिलेशन बाजार स्थित लोहापट्टी, कोतवाली चौक, रहिका, वरदेपुर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण कर उसमें भगवान गणेश, शिव-पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी. बुधवार की सुबह से ही लोग भगवान गणेश की आराधना में जुट गये. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की रस्म पूरी करायी. पूजा पंडालों से निकल रहे सिद्धिविनायक की जयकारे से जिले का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है. विश्वास किया जाता है कि भादव महीने के चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की निष्ठापूर्वक पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनाेकामनाएं पूरी हो जाती है. इसी भावना व विश्वास के साथ लोगों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर अपने सकल परिवार के कल्याण के लिए उनसे प्रार्थना की. भगवान गणेश की पूजा-अर्चना व आराधना से जिले का माहौल उत्सवी हो गया है. भगवान गणेश की भक्ति का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

जगह-जगह किया गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भगवान गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर जगह-जगह पूजा समितियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं कई पूजा समिति ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक नाटकों के मंचन की भी व्यवस्था की है. जिसका लोग रतजगा कर आनंद लेते दिख रहे हैं. वहीं, पूजा पंडालों के आसपास लगे मीना बाजार में महिलाएं व बच्चे जमकर खरीदारी करते दिख रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है