Madhubani News : धूमधाम से मनाया गया सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का स्थापना दिवस
शहर के एक होटल में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का 10 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
मधुबनी. शहर के एक होटल में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का 10 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जय जय भैरवी गीत और शंखनाद के साथ हुआ. साथ ही पद्यश्री शांति देवी, डॉ. कुणाल कौशल, राम शृंगार पांडेय, ज्योतिरमण झा, शुभेषचंद्र झा, साहित्यकार दिलीप कुमार झा, साहित्यश्री प्रीतम ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम मे मिथिला के मुख्य पर्व चौरचन, भ्रातद्वितिया, छठ, सामा चकेवा, परिछन, चुमाओन, के साथ झिझिया की झांकी प्रस्तुत की गयी. सखी वंदना स्वाभिमानी लिखीत एकांकी सोन चिड़ैया प्रस्तुत कर सखी सान्या को श्रद्धांजलि दी गई. जो सखियों के लिए काफी भावुक क्षण था. इसके साथ ही कई और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गयी. प्रभारी छाया मिश्रा ने कहा संस्था की संस्थापिका आरती झा दस वर्ष मे सम्पूर्ण मिथिला की मैथिलानियों को सखी बहिनपा मैथिलानी समूह जैसा मंच दिया, वह अपने आप मे बड़ी बात है. 42 हजार से अधिक महिलाएं एक साथ एक मंच पर एकत्रित होकर अपने परिचय के साथ आत्मनिर्भर हो रही है. स्थापना दिवस पर कल्पना सिंह, वंदना झा, रागनी, मिश्रा, नीरजा सिंह, गीता झा, मंजू झा, डौली मिश्रा, रजनी झा, दीपा, सुभाषिनी, सोनी सहित सभी सखियों ने अपनी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर साहित्यकार, पत्रकार, लेट्स इंस्पायर के समन्वयक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
