Madhubani News : सड़क दुर्घटना में पूर्व राज्यसभा सांसद घायल, दो रेफर

पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:30 PM

झंझारपुर. पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं. एनएच 27 पर खोपा के आगे सांसद की गाड़ी में पीछे से आ रही स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी. टक्कर के बाद पूर्व सांसद की गाड़ी आगे जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गयी. दुर्घटना में पूर्व सांसद के पैर में चोट लगी. उनका इलाज अड़रिया संग्राम के निजी हॉस्पिटल में किया गया. डॉ. उमेश राय ने बताया कि उनके पैर में काफी चोट है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें भागलपुर स्थित घर जाने दिया गया. पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी अड़रिया संग्राम पहुंचे थे. पूर्व सांसद लौकही में आयोजित एनडीए के कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. दूसरी तरफ, पीछे से टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो लौकही से दरभंगा जा रही थी. उसमें सवार एक महिला व छह वर्षीय एक बच्ची थी. लौकही में एनडीए के कार्यक्रम से लौट रही थी. भागलपुर निवासी पूर्व सांसद के वाहन में ठोकर लगने से लड़की घायल हो गईं. वहां से गंभीर स्थिति में दोनों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार लौकही के रहने वाले प्रकाश यादव की पत्नी मनीषा कुमारी (26) गर्भवती थीं. उनके सिर में काफी चोट लगी है. उनकी छह वर्षीय पुत्री नैंसी कुमारी भी गाड़ी में सवार थीं. दोनों को गंभीर स्थिति में दरभंगा भेजा गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं. एनएच 27 पर खोपा के आगे सांसद की गाड़ी में पीछे से आ रही स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी. टक्कर के बाद पूर्व सांसद की गाड़ी आगे जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गयी. दुर्घटना में पूर्व सांसद के पैर में चोट लगी. उनका इलाज अड़रिया संग्राम के निजी हॉस्पिटल में किया गया. डॉ. उमेश राय ने बताया कि उनके पैर में काफी चोट है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें भागलपुर स्थित घर जाने दिया गया. पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी अड़रिया संग्राम पहुंचे थे. पूर्व सांसद लौकही में आयोजित एनडीए के कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. दूसरी तरफ, पीछे से टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो लौकही से दरभंगा जा रही थी. उसमें सवार एक महिला व छह वर्षीय एक बच्ची थी. लौकही में एनडीए के कार्यक्रम से लौट रही थी. भागलपुर निवासी पूर्व सांसद के वाहन में ठोकर लगने से लड़की घायल हो गईं. वहां से गंभीर स्थिति में दोनों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार लौकही के रहने वाले प्रकाश यादव की पत्नी मनीषा कुमारी (26) गर्भवती थीं. उनके सिर में काफी चोट लगी है. उनकी छह वर्षीय पुत्री नैंसी कुमारी भी गाड़ी में सवार थीं. दोनों को गंभीर स्थिति में दरभंगा भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है