Madhubani News : गुजरात के पूर्व डीजीपी ने स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

गुजरात के पूर्व डीजीपी शिवानंद झा तीन दिनों से अपने गांव बाबूबरही के मौआही में हैं.

By GAJENDRA KUMAR | August 19, 2025 10:24 PM

बाबूबरही. गुजरात के पूर्व डीजीपी शिवानंद झा तीन दिनों से अपने गांव बाबूबरही के मौआही में हैं. डीजीपी लोगों से मिलकर बगीचा में पेड़ लगाने में जुटे हैं. इस क्रम में मंगलवार को भूपट्टी स्थिति डीएवी स्कूल के सभागार में कहा कि गांव ही हमारी असली जड़ व संस्कृति का केंद्र है. गांव की संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक ढांचा मजबूत होगा तो संपूर्ण समाज सशक्त होगा. कहा कि गांव की सड़क और बिजली की स्थिति काफी हद तक सुधरी है. नल जल योजना में सुधार की जरूरत है. इन्होंने बताया कि सरकारी सेवा काल में गुजरात में कई पदों पर आसीन रहते जो बन पड़ा करने का प्रयास किया. राजनीतिक दलों से हमेशा समन्वय बना रहा. कहा कि गोधरा कांड में सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया था, जिसमें शामिल थे. इस टीम ने जो निष्पक्ष रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी, सुप्रीम कोर्ट ने उसी पर जजमेंट सुनाया. मौके पर डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य से पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल पूछे. कई सुझाव भी दिए. इस के बाद स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर जदयू नेता डॉ. भारती मेहता, उमेश मेहता, यदुवीर यादव, मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है