Madhubani News : बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने के लिए फ्लैग मार्च
बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
मधुबनी. बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शुक्रवार को एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च थाना चौक से शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे. इस दौरान एसडीपीओ ने आम लोगों से बकरीद त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
