Madhubani : शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए किया फ्लैग मार्च

प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:32 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस और सशस्त्र बलों ने आम जनता में सुरक्षा का भरोसा दिलाया. फ्लैग मार्च मे बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा भी शामिल हुए. बड़ी संख्या में पुलिस व सशस्त्र बलों के जवान मौजूद रहे. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया. लोगों को यह भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा. पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि चुनाव तक सभी थाना क्षेत्रों में सतत जांच अभियान और रात्रि गश्ती जारी रहेगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है