Madhubani News : कांग्रेस ने हर घर झंडा अभियान की शुरुआत की

नगर परिषद क्षेत्र झंझारपुर में शुक्रवार को हर घर झंडा अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष पहल की है.

By GAJENDRA KUMAR | May 2, 2025 10:39 PM

झंझारपुर. नगर परिषद क्षेत्र झंझारपुर में शुक्रवार को हर घर झंडा अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष पहल की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कौशल राजपूत और युवा नेता प्रशांत राज के नेतृत्व में सैकड़ों घरों पर पार्टी का झंडा लगाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झंडा सिर्फ कपड़ा नहीं है यह गांधी, नेहरू, पटेल और आंबेडकर के सपने का प्रतीक है. वहीं कौशल राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कांग्रेस पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हर घर झंडा अभियान न्याय और एकता का संदेश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है