Madhubani News : मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुर में पांच दिवसीय फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू
मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुर में पांच दिवसीय फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुर में पांच दिवसीय फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. उद्घाटन के बाद तिलावत-ए-क़ुरान, सरस्वती वंदना और छात्र-शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डा. सैफुल्लाह खान ने स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि को शॉल, शील्ड एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. मुख्य वक्तव्य कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डा. मो शमीम अहमद ने फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के उद्देश्यों और शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ बनाने में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. तकनीकी प्रथम सत्र में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, मधेपुर टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज ने “भारत में नयी शिक्षा नीति 2020 का कार्यान्वयन और इसकी वैश्विक प्रासंगिकता”विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया. तकनीकी दूसरे सत्र में डा. शशि भूषण, डीन, संकाय शिक्षा, एलएनएमयू. दरभंगा एवं प्राचार्य, फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज ने “शिक्षकों का व्यावसायिक विकास” विषय पर विचार रखा. समापन टिप्पणी रिंकु कुमारी, व्याख्याता, मधेपुर टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर द्वारा दी गई. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. जिसे डॉ. दिव्यांशु शेखर, सहायक प्राध्यापक, मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर ने प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
