Madhubani News : लूटपाट मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

कमलदाहा पुल के पास पिछले 10 सितंबर की रात हुई लूटपाट का पुलिस ने महज 30 घंटे में उद्भेदन कर दिया.

By GAJENDRA KUMAR | September 15, 2025 10:34 PM

लखनौर. कमलदाहा पुल के पास पिछले 10 सितंबर की रात हुई लूटपाट का पुलिस ने महज 30 घंटे में उद्भेदन कर दिया. मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये 2 लाख 1 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की. सोमवार को झंझारपुर स्टेशन बाजार के एक दर्जन से अधिक व्यवसायी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत को सम्मानित किया. सम्मान कार्यक्रम का नेतृत्व आइटीसी कंपनी के मालिक प्रमोद कुमार भगेरिया ने किया. जांच में खुलासा हुआ कि घटना का मास्टर माइंड कंपनी का चालक दुखी साहू था. उसके साथ श्रवण कुमार, कृष्ण भगत, शंकर कुमार यादव और कुंदन कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है