Madhubani News : नाबालिग अपहरण की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र में पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगा थाना में आवेदन दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 10:12 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र में पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगा थाना में आवेदन दिया है. कहा कि उनकी पुत्री 8वीं कक्षा की छात्रा है. वह पिछले 14 अक्टूबर को कार्तिक स्नान करने कालापट्टी दुर्गा स्थान तालाब में गयी थीं, जहां पहले से घात लगाए बलुआ निवासी कार्तिक राम व कृष्णा दास ने उसे बाइक पर बैठा कर शादी की नियत से कहीं ले गया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है