Madhubani News : पोल पर तार में लगी आग, एक घंटे तक निकलती रही चिंगारी
बासोपट्टी बाजार में शनिवार को विद्युत पोल पर तार में आग लग गयी. इस कारण तार से करीब एक घंटे तक चिंगारी निकलती रही.
बासोपट्टी. बासोपट्टी बाजार में शनिवार को विद्युत पोल पर तार में आग लग गयी. इस कारण तार से करीब एक घंटे तक चिंगारी निकलती रही. पुलिस को सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआइ मुन्ना कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर तत्काल बिजली बंद करायी, उसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. वहीं, बीते शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे बासोपट्टी बभनदई चौक के निकट मुख्य सड़क पर 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. उस समय मुख्य सड़क पर स्कूल बस सहित कई वाहन गुजर रही थीं. सूचना पर तार को दुरुस्त कर बिजली चालू कराया गया. बताते चलें कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आलू प्याज के दुकान सहित मोटरसाइकिल गैरेज पूरी तरह जल कर राख हो गया था. विद्युत कर्मियों का कहना है कि विद्युत ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड के कारण समस्या आने लगी है. कई लोगों ने बताया कि कोई अनहोनी घटना के बाद भी विद्युत विभाग के जेई कॉल रिसीव नहीं करते है. कोई बिजली मिस्त्री भी नहीं सुनते. स्थानीय लोगों ने बाजार सहित अन्य जगहों पर विद्युत तार दुरुस्त करने की मांग की है. इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई ओमप्रकाश अकेला ने बताया कि बाजार में रविवार को विद्युत तार दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
