Madhubani News : कन्हौली एनएच 27 के किनारे पांच दुकानों में लगी आग, लाखों की क्षति

थाना के कन्हौली स्थित एनएच 27 ओवर ब्रिज लिंक रोड के समीप शुक्रवार की देर रात आग लगने से पांच दुकाने जल गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 23, 2025 10:20 PM

झंझारपुर. थाना के कन्हौली स्थित एनएच 27 ओवर ब्रिज लिंक रोड के समीप शुक्रवार की देर रात आग लगने से पांच दुकाने जल गयी. घटना से करीब पांच लाख की क्षति होने का अनुमान है. आगजनी में मो. इश्तियाक आलम, मो. मंजूर आलम, मो. मुस्तकीम अंसारी, मो. नुरुल्लाह अंसारी, मो. नौशाद और मो. गुलजार आलम की दुकान में रखे सामन नष्ट हो गये. जिसमें पान, चाय, नास्ता, जनरल स्टोर, बिरियानी रेस्टोरेंट के अलावे एन एच 27 से गुजर रही बस यात्रा के लिए प्राईवेट टिकट काउंटर भी जल गया. दुकानदारों ने कहा कि करीब 5 लाख रुपये की सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ. इसके अलावे फ्रिज, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य सामान भी जला है. आग लगने का कारण समाचार प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो पाया था. शनिवार की सुबह घटना स्थल पर झंझारपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. रहमतुल्ला भी पहुंच कर अगलगी घटना की जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर झंझारपुर थाना और झंझारपुर सीओ को लिखित सूचना दी जाएगी. फिर आगे का कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है