Madhubani News : मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बेलमोहन निवासी प्रयाग पासवान की पत्नी प्रेमलता कुमारी ने अपने पुत्र को जेठ द्वारा बेहरमी से पीटने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 18, 2025 10:38 PM

फुलपरास. बेलमोहन निवासी प्रयाग पासवान की पत्नी प्रेमलता कुमारी ने अपने पुत्र को जेठ द्वारा बेहरमी से पीटने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रेमलता ने कहा कि वे अपने 10 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार को घर पर छोड़कर मायके गयी थीं. इसी बीच जेठ अशोक कुमार पासवान ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की. कारण पिछले दिनों एक जमीन उन्होंने बेच दी थी. इसका विरोध किया जा रहा है. इस कारण जान मारने की नीयत से बच्चे के साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है