Madhubani News : बिजली चोरी मामले में तीन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी रोकने के लिए अलग-अलग गांवों में छापेमारी की गयी. जिसमें बिजली चोरी के आरोप में तीन उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगा केस दर्ज कराया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 29, 2025 10:03 PM

घोघरडीहा. बिजली चोरी रोकने के लिए अलग-अलग गांवों में छापेमारी की गयी. जिसमें बिजली चोरी के आरोप में तीन उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगा केस दर्ज कराया गया. यह कार्रवाई कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिराजन के नेतृत्व में की गई. थाना क्षेत्र के हररी भेलवा गांव के रतन कुमार साह एवं बालेश्वर यादव और मैनही गांव के नगिया देवी पर केस दर्ज कराया गया है. कनीय अभियंता ने बताया कि मीटर बाई पास कर और बिजली बिल बकाया के बाद अस्थायी रूप से कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अवैध तरीके से बिजली की चोरी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है