मारपीट मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी हो गये.

By DIGVIJAY SINGH | March 28, 2025 10:12 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार रहमान अंसारी एवं उल्फत राइन के बीच विवाद में मारपीट होने लगा. जिसमें दोनो पक्ष से कई व्यक्ति घायल हो गये. दोनो पक्ष के आवेदन पर थानाध्य्क्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम पक्ष ने अपने आवेदन में 21 व्यक्ति को नामजद किया है. दुसरे पक्ष ने 16 लोगों को नामजद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है