Madhubani News : सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अनुमंडल दंडाधिकारी अमित कुमार के लिखित बयान पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | June 14, 2025 10:17 PM

फुलपरास. लौकही थाना अंतर्गत सोनवर्षा धोबियाही गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गयी टीम को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अनुमंडल दंडाधिकारी अमित कुमार के लिखित बयान पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की गयी. नामजद अभियुक्त सोनवर्षा निवासी अशोक कुमार साह,गजानन्द साह एवं नंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि सोनवर्षा धोबियाही में विवादित स्थल पर अवैध कब्जा जमाये लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रतिनियुक्त कार्यापालक दंडाधिकारी के आदेश का अवहेलना और सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के आलोक में दंडाधिकारी अमित कुमार के आवेदन पर लौकही थाना में कांड 126/25 दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है