Madhubani News : गबन के मामले में तीन कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी लिमिटेड के तीन कर्मचारियों पर लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 12, 2025 10:10 PM

लखनौर.आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी लिमिटेड के तीन कर्मचारियों पर लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. मामले में कंपनी के शाखा प्रबंधक गौतम कुमार ने तीन कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्हाेंने बताया कि कंपनी में कार्यरत लालटुन कुमार, त्रिलोक कुमार पासवान व गुड्डू कुमार महतो ने कुल 3 लाख 21 हजार 20 रुपये गबन कर लिये. यह राशि विभिन्न ग्राहकों से वसूली गयी किस्तों से संबंधित है. जिसे कंपनी के खाते में जमा नहीं कर निजी उपयोग में लाया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है