Madhubani : कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत में पंचम वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत परिसर में पंचम वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:26 PM

झंझारपुर . कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत परिसर में पंचम वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के झा ने की. बैठक में वर्ष 2024-25 में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए गए प्रशिक्षणों, प्रदर्शन और प्रसार गतिविधियों की समीक्षा की गई. साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई. उपस्थित विशेषज्ञों एवं कृषकों ने केवीके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कृषि क्षेत्र में और अधिक प्रभावी कार्यक्रमों के संचालन के लिए रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए. अवसर पर डॉ एके सिंह, निदेशक अनुसंधान, डॉ. रा. प्र. के. कृ.वि. पूसा एवं डॉ. जनार्दन, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा, विशेषज्ञ सदस्य के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में डॉ. एम. एल. मीणा, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, केवीके तुर्की (मुजफ्फरपुर); डॉ. दिव्यांशु शेखर, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, केवीके दरभंगा; तथा डॉ. संजीव कुमार, सहायक प्राध्यापक, प्रसार शिक्षा विभाग पूसा भी शामिल हुए. जिला कृषि कार्यालय मधुबनी से डॉ. वीरेंद्र कुमार, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं नंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा जिले के प्रगतिशील कृषक पुरुष एवं महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है