Madhubani News : सेविकाओं ने गीतों के माध्यम से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सेविकाओं ने बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:21 PM

मधुबनी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बासोपट्टी में मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सेविकाओं ने लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील की. सेविकाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों से संवाद किया तथा उन्हें मतदान अवश्य करने का आग्रह किया. कई स्थानों पर रंगोली बनाकर, नारे लिखकर और जनगीतों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. सीडीपीओ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है. स्थानीय लोगों ने सेविकाओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान से गांव-गांव में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है