Madhubani News : मूल्य से दो गुणा दामों में खाद मिलने से किसान परेशान

अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत और निर्धारित मूल्य से दो गुणा दामों में मिलने से किसान परेशान हैं.

By GAJENDRA KUMAR | September 6, 2025 10:24 PM

फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत और निर्धारित मूल्य से दो गुणा दामों में मिलने से किसान परेशान हैं. डबल इंजन की सरकार कोई कार्रवाई किसी भी खाद विक्रेताओं पर नहीं कर रही है. दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में खाद की किल्लत बता कर दुगना दाम में यूरिया बेचा जा रहा है. इस पर सख्त कार्रवाई की जाए. क्षेत्र में विभिन्न खाद दुकानदारों के द्वारा 260 की यूरिया का दाम 6 सौ रुपये में बेचा जा रहा है. फुलपरास, घोघरडीहा, हटानी, ब्रह्मपुर, खोपा, मधेपुर, भेजा, खुटौना, लौकहा, लौकही, नरहिया, सहित अन्य बाजारों में अवैध तरीकों से खाद की बिक्री की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है