Madhubani:मिथिला का प्रसिद्ध लोक पर्व चौठचंद्र व तीज आज, बाजारों में दिखी चहल पहल
मिथिला व विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार मिथिला का प्रसिद्ध लोक पर्व चौठचंद्र व तीज पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा.
मधुबनी. मिथिला व विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार मिथिला का प्रसिद्ध लोक पर्व चौठचंद्र व तीज पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसके लिए सोमवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खूब चहल-पहल दिखी. तीज व चौठचंद्र पर्व की तैयारी में लोग सोमवार को बाजारों में पर्व संबंधी सामान की जमकर खरीदारी की. जिसके कारण सोमवार को शहर के गिलेशन बाजार, गंगासागर चौक, शंकर चौक, चूड़ी बाजार में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. बाजारों में पुरुष, महिलाओं व बच्चों की भीड़ विभिन्न सामग्रियों की ख़रीददारी करते दिखे. सजी हुई दुकानों पर लोगों ने शृंगार सामग्री, साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, लहठी, मेहंदी, पूजा सामग्री एवं फलों की जमकर खरीदारी की. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर और सजावटी सामान की व्यवस्था की है. महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ चूड़ी, मेहंदी और शृंगार सामग्री की दुकानों पर दिखी. वहीं, मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आयी. खोआ, दही, फल की बिक्री में भी तेजी आयी है. पर्व को लेकर फल की कीमतों में काफी उछाल आ गया है. आम दो सौ रुपये, सेब 120 से 200 रुपये किलो, अनार 180 रुपये किलो, खीरा 50 रुपये किलो, नींबू 10 रुपये, मक्के की वाली 15 रुपये, खाजा 200 रुपये किलो बिक रहा है. गिलेशन बाजार में भीड़ का आलम यह था कि लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन और भादव के त्योहारों में चौठ चंद्र और तीज का विशेष महत्व है. चौठचंद्र पर्व में महिलाएं इस दिन व्रत रख कर अपने परिवार के लिए की मंगलकामना करती है. वहीं तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
