Madhubani News : अनुपस्थित दो पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड मुख्यालय के कार्य स्थल से 28 अप्रैल को अनुपस्थित दो पदाधिकारियों से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | May 6, 2025 10:05 PM

मधुबनी. प्रखंड मुख्यालय के कार्य स्थल से 28 अप्रैल को अनुपस्थित दो पदाधिकारियों से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मधवापुर एवं राजस्व अधिकारी अंधराठाढ़ी पिछले 28 अप्रैल को अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए थे. डीएम ने स्पष्टीकरण पत्र में कहा है यह अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अंधराठाढ़ी से 28 अप्रैल का प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी में राजस्व अधिकारी अंधराठाढ़ी को अवकाश में अंकित कर प्रतिवेदन किया गया है. जबकि राजस्व अधिकारी अंधराठाढ़ी का अवकाश संबंधी आवेदन पत्र अप्राप्त है. राजस्व अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृति के ही मुख्यालय से अनिधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. जो उनकी स्वेच्छरिता को प्रलक्षित करता है. डीएम ने पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा है कि क्यों नहीं दिनांक 28 अप्रैल को बिना अवकाश स्वीकृति आदेश से मुख्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है