Madhubani News : लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाएं

अनुमंडल मुख्यालय स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध संगोष्ठी हुई.

By GAJENDRA KUMAR | October 5, 2025 10:23 PM

बेनीपट्टी. नुमंडल मुख्यालय स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध संगोष्ठी हुई. जिसमें थानावार पिछले माह में दर्ज हुए मामले व लंबित कांडों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च और विशेष छापेमारी अभियान चलाने, विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय सभी गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च शुरू करें. इसके अलावे विशेष छापेमारी अभियान भी निश्चित रूप से चलायें. सभी एसएचओ अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैनी नजर बनाये रखें और पूरी तरह सजग रहें. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधान कर्ताओं के साथ बैठक कर मॉनिटरिंग करने, फरार आरोपितों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और विशेष रूप से इंडो नेपाल बॉर्डर के आस-पास वाले जगहों पर सघन अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कार्रवाई करने समेत कई जरूरी निर्देश दिये. मौके पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, साहरघाट के राकेश रौशन, हरलाखी के रंजीत कुमार, मधवापुर के हर्ष राज, पतौना के अनुराग कुमार तथा औंसी के अपर थानाध्यक्ष अरपन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है