Madhubani News : स्नातक द्वितीय समेस्टर एमडीसी के आठ विषयों की हुई परीक्षा
एलएनएमयू के निर्देश पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024 - 28 के छात्रों का एमडीसी पेपर के आठ विषयों की परीक्षा बुधवार को हुई.
मधुबनी. एलएनएमयू के निर्देश पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024 – 28 के छात्रों का एमडीसी पेपर के आठ विषयों की परीक्षा बुधवार को हुई. जिले के सभी 12 केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह तत्पर थी. राम कृष्ण महाविद्यालय में संचालित चार वर्षीय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व कॉलेज परिसर में व्यापक तैयारी की गई थी. ताकि विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा स्वच्छ एवं नकल विहीन बनाने के लिए त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था लागू की गई थी. सबसे पहले महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की गई. तत्पश्चात प्रवेश द्वार के अंदर पुनः फ्रीस्किंग (जांच) की व्यवस्था की गई. अंत में कक्ष के दरवाजे पर वीक्षक ने तीसरी बार विद्यार्थियों की जांच सुनिश्चित की. इस त्रिस्तरीय फ्रीस्किंग व्यवस्था के कारण किसी भी तरह के कदाचार की संभावना समाप्त हो गई. महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी पूर्ण मनोयोग से परीक्षा संचालन में लगे रहे. प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित करना और नकल की प्रवृत्ति पर पूर्ण रोक लगाना है. ज्ञातव्य हो कि प्रथम पाली में साइकोलॉजी, फिजिक्स, आईएच तथा म्यूजिक की परीक्षा आयोजित हुई एवं द्वितीय पाली में केमिस्ट्री, पर्शियन, हिंदी तथा होम साइंस विषय की परीक्षा आयोजित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
