Madhubani News : जातीय जनगणना से हर वर्ग को मिलेगा न्याय : एनडीए

एनएच 27 स्थित भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार की ओर से देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा किये जाने से एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता में हर्ष है.

By GAJENDRA KUMAR | May 2, 2025 10:55 PM

झंझारपुर. एनएच 27 स्थित भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार की ओर से देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा किये जाने से एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता में हर्ष है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति गणना का निर्णय लेकर सराहनीय काम किया है. यह इस बात को दर्शाता है कि वर्तमान मोदी सरकार देश और समाज के सर्वांगीण विकास और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस की सरकार ने जाति गणना का हमेशा विरोध किया. आजादी के बाद हुई जनगणना में जातीय गणना नहीं करायी गयी. जदयू जिला अध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी ने कहा कि 1990 में जब नीतीश कुमार सांसद थे तो संसद में उन्होंने जाति जनगणना की बात प्रमुखता से रखी थी. वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय टीम प्रधानमंत्री से मिलकर जातीय गणना की बात रखी. उस समय प्रधानमंत्री ने बताया कि जो राज्य सक्षम है वह राज्य अपने राज्य में जाति जनगणना कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जाति गणना करायी. नीतीश कुमार के मॉडल पर में ही पूरे देश की जनगणना की बात को लागू किया गया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कदम ऐतिहासिक है. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत, जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी, रिलोमा जिला अध्यक्ष रंजीत कामत, संदीप दास, महानारायण राय, रामनरेश चौपाल, विजय शंकर, पंकज चौधरी, शंकर प्रसाद, राजो देवी, प्रदीप ठाकुर, बजरंगी दास, आशीष सिंह, भरत चौधरी, ललन पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है