Madhubani News : एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शहर की सड़क पर से नहीं हटा पानी

पिछले एक अक्टूबर को हुई बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | October 8, 2025 10:12 PM

मधुबन. पिछले एक अक्टूबर को हुई बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बारिश का क्रम रूकने के बाद शहर के कई इलाके से पानी की निकासी हो गयी. लेकिन पंचवटी चौक से भौआड़ा जाने वाली सड़क पर अभी भी एक फुट पानी लगा हुआ है. रसूल कॉलोनी के इस्माइल व इब्राहिम ने कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर नाले का पानी फैल जाने व उससे निकल रही बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है. मोहल्ला वासी ने कहा कि पानी निकासी व नाला बनाने के लिए नगर निगम को कई बार आवेदन भी दिया गया. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. मोहल्ला के लोगों ने कहा कि जिस समय नगर परिषद था उस समय से नाला निर्माण की मांग की जा रही है. अब नगर निगम बन गया. फिर भी नाला नहीं बनाया गया. नगर निगम के मेयर अरुण राय कहा कि एक दर्जन नाला बनाने के लिए सशक्त स्थाई समिति से योजना को पारित किया गया है. बरसात के कारण नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है. चुनाव के बाद नाला व सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है