Madhubani : राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के तहत निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

वन विभाग झंझारपुर राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2025 मना रहा है. अभियान 2 से 8 अक्टूबर तक अभियान के तहत मनाया जाएगा.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:50 PM

झंझारपुर . वन विभाग झंझारपुर राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2025 मना रहा है. अभियान 2 से 8 अक्टूबर तक अभियान के तहत मनाया जाएगा. मंगलवार को स्वामी विवेकानंद ग्लोबल स्कूल झंझारपुर में विभाग द्वारा प्रभात फेरी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय, तितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. छात्र – छात्राओं ने प्रभातफेरी में तख्ती पर स्लोगन जीवन में जंगल एवं उसमें रहने वाले जीव-जंतु को कैसे सुरक्षित किया जाए. लोगो को जागरूक किया. निबंध एवं चित्रकला भी इसी विषय पर रखा गया था. कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ठाकुर, वन अधिकारी अर्जुन कुमार गुप्ता, शिक्षक व शिक्षिका के अलावा वनपाल कुमार गौरव, लौकही वनपाल अभिषेक कुमार, वनरक्षी रही कुमारी, धर्मवीर कुमार, महेश कुमार, कुंदन कुमार, बृजनंदन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है