Madhubani News : प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण निहायत जरूरी : डाॅ. विजय रंजन

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर फुलपरास के संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में वृक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:04 PM

मधुबनी. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर फुलपरास के संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में वृक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया. मौके पर विद्यालय छात्रावास संस्कारशाला के छात्राओं ने स्कूल परिसर स्थित फलदार व छायादार वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ विजय रंजन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम करने में हरियाली अहम होता है. प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण निहायत जरूरी है. प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कुप्रभाव को कम करने के लिए हम सब को मिलकर पौधारोपण करना चाहिये. हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधारोपण करें. पौंधा न सिर्फ हमारे जीवन के लिये जरुरी है, बल्कि यह समस्त जीवों के लिये जरुरी है. ऐसे में हमें अपने आसपास पौंधों की कटाई को कम करने के लिये लोगों को जागरुक करना चाहिए. हमें यह खुशी है कि संस्कार भारती परिवार हर वर्ष पेड़ पौधों को अपने परिसर और आसपास लगाने एवं संरक्षण के संकल्प के लिये प्रतिबद्ध रहता आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है