Madhubani News : लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ लवली कुमारी, सदर अनुमंडल- 2 खजौली के डीएसपी मनोज कुमार राम, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी बीईओ हितेश कुमार, बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर, शिव शंकर कुमार ने किया. इस दौरान वर्ष 2024 में लोक सभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, प्रखंड कर्मियों, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पत्रकार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में खजौली विधान सभा क्षेत्र के कुल 53 बीएलओ को ट्रिपल आईडीएम द्वारका दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची प्रपत्र 6, 7, 8 सहित मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विस्तृत जानकारी दी. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार राम ने कर्मियों को अच्छे काम करने पर बधाई दी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बीडीओ ने सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया है. मौके एसआई एमपी गुप्ता, निधि कुमारी, सुरेद्र चौधरी, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव, बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर, सुधांशु कुमार, शिव शंकर कुमार, पवन दास, आशुतोष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
