Madhubani : घर-घर जाकर जमाबंदी प्रपत्र वितरण कर रहे कर्मी
हल्का वार नामित कर्मी घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण कर रहे हैं.
बिस्फी: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाई जा रही राज्यव्यापी राजस्व महाभियांन के तहत लोगों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने की सुविधा उनके घर तक दी जा रही है. सोमवार को सीओ संतोष कुमार सिंह ने पर्ची देते हुए बताया कि हल्का वार नामित कर्मी घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण कर रहे हैं. इसके बाद प्रपत्रों की प्राप्ति शुरू होगी. इसके लिए पंचायत बार कर्मी लगाए गये है. आवेदन की जांच और निस्तारण होगा. पंचायत बार रोस्टर के अनुसार शिविर का आयोजन किए गए हैं. अभियान के तहत जमाबंदी में सुधार, छुटे जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण संयुक्त संपत्ति का बंटवारा, नामांतरण का नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान जैसे अशुद्धियां का सुधार किया जाएगा. आवेदन पंचायत की सरकारी भवनों पर आयोजित हल्का शिविर में लिये जाएंगे. मौके पर राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
