Madhubani News : इदरीशी दर्जी समुदाय की बैठक में शिक्षा पर दिया बल
शहर के भौआड़ा महथा सागर मुहल्ले में रविवार को इदरीशिया दर्जी फाउंडेशन के बैनर तले इदरीशी दर्जी समुदाय के सदस्यों की बैठक हुई.
मधुबनी. शहर के भौआड़ा महथा सागर मुहल्ले में रविवार को इदरीशिया दर्जी फाउंडेशन के बैनर तले इदरीशी दर्जी समुदाय के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. इफ्तिखार हुसैन ने की. बैठक में लोगों ने संगठन की मजबूती के साथ 10 सितंबर को पटना में वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की. इसके लिए 31 अगस्त को मधुबनी के महथा सागर में इदरीशी दर्जी समाज के लोगों की बैठक होगी. इसमें संगठन की मजबूती के लिए सभी प्रखंडों में लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने, दर्जी को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ने व समाज के उत्थान पर चर्चा की जाएगी. वहीं, लोगों ने समाज को सर्व प्रथम शिक्षा से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि आज हम पिछड़ेपन का शिकार हैं. बैठक में अब्दुल खालीक, मो. अली, मो. असलम, मो. मकसूद, मो. सलाहुद्दीन, मो. शरीफ एवं मो. फिरोज आलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
