Madhubani : चुनाव को लेकर बिजली विभाग ने शुरू की तैयारी

बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:47 PM

चुनाव से पंद्रह दिन पहले काम पूरा करने का निर्देश मधुबनी . बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि चुनाव के लिए मधुबनी डिविजन में आने वाले विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र व मतदान कराने वाले कर्मियों के ठहरने वाले स्थलों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभाग ने शहर में कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जबकि प्रखंड बार सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के नेतृत्व में टीम बनाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि चुनाव के लिए मतदान केंद्र की संख्या मिलने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर स्थानीय अभियंता सर्वे कर जानकारी देंगे कि किस केंद्र पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए क्या करना पड़ेगा. जिला मुख्यालय में सहायक अभियंता मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बिजली व्यवस्था को देखेंगे. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी विद्यालयों में जहां मतदान केंद्र बनाया जाएगा वहां पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पहले से बहाल है.अगर किसी मतदान केंद्र पर बिजली सही तरीका से नहीं मिल रही है तो उसे दुरुस्त करने के लिए उस एरिया के कनीय अभियंता बिजली आपूर्ति चालू कराएंगे. मतगणना केंद्र पर भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि चुनाव से पंद्रह दिन पहले सभी जगहों पर बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से बहाल कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है