Madhubani News : जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न

स्थानीय एक विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल की झंझारपुर संगठन जिलाध्यक्ष का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल की अध्यक्षता में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:27 PM

फुलपरास. स्थानीय एक विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल की झंझारपुर संगठन जिलाध्यक्ष का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रदेश महिला महासचिव चंद्रावती देवी, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामावतार पासवान के समक्ष कार्यकर्ताओं ने दुबारा जिलाध्यक्ष के रूप में बीर बहादुर राय का नाम का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन कर किया. चुनाव कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत मंडल, जिला महिला सेल अध्यक्ष बबीता कुमारी, जिला युवा अध्यक्ष रवि रंजन कुमार राजा, चूल्हाई कामत, राजदेव मंडल, रामानंद बनेता, मिंटू शहजादा, मो मेराज आलम, देव नारायण यादव, विष्णुदेव राम, डॉ. धनवीर यादव, उमेश प्रसाद यादव, गुलाबकांत यादव, जय नंदन यादव, रामनारायण यादव, रामचंद्र यादव, यशोधर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है