Madhubani News : आशा चयन के लिए आमसभा में आठ महिलाओं ने दिये आवेदन

प्रखंड क्षेत्र की ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत स्थित वार्ड - 10 में आशा दीदी के चयन के लिए आमसभा हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 5, 2025 10:08 PM

घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र की ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत स्थित वार्ड – 10 में आशा दीदी के चयन के लिए आमसभा हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उमर खान ने की. संयोजन का दायित्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवकांत दीपक ने निभाया. आमसभा में डॉ. देवकांत दीपक ने आशा दीदी चयन प्रक्रिया से संबंधित नियम, शर्तें और आवश्यक योग्यता की विस्तार से जानकारी दी. ताकि ग्रामीणों को पूरी जानकारी मिल सके. जानकारी मिलने के बाद आशा दीदी पद पर कार्य करने की इच्छा रखने वाली आठ महिलाओं ने अपना आवेदन पत्र आमसभा में जमा किया. जिसमें कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनी कुमारी, रीना कुमारी, पुनीता कुमारी, रंजना कुमारी एवं अनु कुमारी शामिल है. मौके पर मुखिया उमर खान और पीएचसी प्रभारी डॉ. देवकांत दीपक, पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत, उपमुखिया इंदु कुमारी, वार्ड सदस्य रामयश यादव, पूर्व उपमुखिया कन्हैया प्रसाद, बीसीएम ममता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार, आशा फैसिलिटेटर नसीमा खातून, राम बाबू कामत, सीताराम यादव, विजय यादव और राम नरेश यादव के अलावा आमसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है