Madhubani News : वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन की हुई बैठक
वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त को जिला में हागी. इसके लिए महागठबंधन घटक दलों की बैठक सांसद डॉ. फैयाज अहमद की अध्यक्षता में स्थानीय होटल के सभागार में हई.
मधुबनी. वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त को जिला में हागी. इसके लिए महागठबंधन घटक दलों की बैठक सांसद डॉ. फैयाज अहमद की अध्यक्षता में स्थानीय होटल के सभागार में हई. संचालन बीर बहादुर राय ने किया. सांसद डॉ. अहमद ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को मधुबनी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता वोट अधिकार यात्रा करेंगे. जिला में भी अभी से लोगों के बीच उत्साह दिख रहा है. फुलपरास लोहिया चौक पर सभी घटक दलों के लोगों के साथ विचार विमर्श होगा. फिर झंझारपुर व सकरी में भी वोट अधिकार यात्रा के लिए लोगो से बात की जाएगी. पूर्व विधायक सह वोट अधिकार यात्रा के कांग्रेस जिला संयोजक धीरज गुर्जर, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामाशीष यादव, सीताराम यादव, रामलषण राम रमन, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, अमानुल्लाह खान, नलिनी रंजन उर्फ रूपम झा, चुल्हाई कामत, अजीत नाथ यादव, चने सदय, बुद्ध प्रकाश, रामकुमार यादव, मनोज मिश्र, सद्दाव आजम, रेणु देवी, बलराम साह, वीणा देवी, अंजार अहमद, इंद्रभूषण यादव, अरुण कुमार यादव, ध्रुव नारायण कर्ण ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
