Madhubani News : नरुआर में कुम्मर पोखर के भींडा पर इको पर्यटन व पार्क का होगा निर्माण
मिथिला हाट के बाद अब एक और रमणीय स्थल रूप में इको पर्यटन व पार्क का तोहफा लोगों को मिलेगा.
झंझारपुर. मिथिला हाट के बाद अब एक और रमणीय स्थल रूप में इको पर्यटन व पार्क का तोहफा लोगों को मिलेगा. सरकार ने इसके लिए राशि आवंटित कर दी है. प्रखंड की नरुआर पंचायत का ऐतिहासिक कुम्मर पोखर आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इको पर्यटन एवं पार्क का निर्माण 10 करोड़ 28 लाख 42 हजार 700 की राशि से किया जाएगा. प्रथम चरण में वर्ष 2025-26 में 2 करोड़ 78 लाख 28 हजार रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है. मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा द्वारा इसे इको पर्यटन एवं पार्क स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. ऐतिहासिक कुम्मर पोखर में बनने वाले इको पर्यटन एवं पार्क में पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य को आधुनिकता के साथ जोड़कर अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी प्रकार से सुसज्जित किया जाएगा. जिसमें जलाशय के चारों तरफ घाट निर्माण, सौंदर्याकरण, ओपन लॉन, फ्लावर गार्डन, बोटिंग, चिल्ड्रन प्ले एरिया इत्यादि का निर्माण कराया जाएगा. जहां पर्यटक प्राकृतिक के छांव में मानसिक शांति के साथ प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति पाएंगे. ईस्ट वेस्ट कोडिडोर से सटे नरुआर पंचायत में ऐतिहासिक कुम्मर पोखर में विकसित होने वाले इको पर्यटन एवं पार्क निर्माण से मिथिला घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. मिथिला वन प्रमंडल के अधीन पहले इको पर्यटन एवं पार्क निर्माण का शिलान्यास जल्द किए जाने की संभावना है. मालूम हो कि कमला नदी पर दो जगह रिवर व्यू फ्रंट का निर्माण भी किया जा रहा है. पर्यटकों को झंझारपुर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इसके अलावा और भी स्थल हैं जिसे ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित किया गया है. और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि नरूआर के कुमार पोखर में इको टूरिज्म पार्क निर्माण से ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के यात्री एवं स्थानीय लोगों को लुभाने का काम करेगा. यह इको पार्क आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
