Madhubani News : पुल के पूर्वी छोड़ पर चला चेकिंग अभियान

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुक्की कमला साइफन पुल के पूर्वी छोड़ पर चेक पोस्ट बनाया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:44 PM

खजौली. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुक्की कमला साइफन पुल के पूर्वी छोड़ पर चेक पोस्ट बनाया गया है. इस दौरान वहां मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच की गयी. मजिस्ट्रेट कमलेश ने बताया कि प्रतिदिन चेक पोस्ट पर दो पहिया वाहन, चार पहिया व छोटी बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान 14 नवंबर तक अभियान जारी रहेगा. जांच क्रम में एसएसबी के हवलदार दूरजेत तंजम, बिनोद कुमार पाठक, दिलीप उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है