Madhubani News : सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षकों का बनेगी इ – सर्विस बुक

कर्मियों के लिए इ-सर्विस बुक का संधारण अनिवार्य कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:24 PM

मधुबनी.जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों, सभी कोटि के शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए इ-सर्विस बुक का संधारण अनिवार्य कर दिया है. इसको इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर संधारित किया जायेगा. इसमें शिक्षकों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत और सेवाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी. नियुक्ति, संपुष्टि, वेतन निर्धारण, पदोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश के अलावे सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी इ-सर्विस बुक का हिस्सा होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण-पत्रों का आसानी से अवलोकन और जांच किया जा सके. इस व्यवस्था से पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद है. ई सर्विस बुक का दूसरा फायदा यह होगा कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं. छेड़छाड़ करने पर सब कुछ ऑनलाइन दर्ज होगा. वहीं काउंसिलिंग के समय दिये गये शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र को ई-शिक्षकोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. एसीएस ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यालयों में रखे गये सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को स्कैन कर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने और प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. वहीं 15 तरह के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, नियुक्ति पत्र व 6 अन्य प्रमाण पत्र की भी जांच होगी. सक्षमता 1 और 2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक अपने सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की पीडीएफ फाइल सीधे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी से अपलोड करेंगे. अपलोड होने के बाद, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय की लॉगिन आईडी से इन प्रमाण पत्रों को अनुमोदित किया जायेगा. शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के क्रमांक और उत्तीर्णता का वर्ष भी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. यह प्रक्रिया शिक्षकों के दस्तावेजीकरण को डिजिटल बनाने और भर्ती प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. शिक्षकों का डाटा को जोड़ा जाएगा इ शिक्षा कोष पोर्टल से बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर टीआरइ 1, 2 और 3 के तहत नियुक्त शिक्षकों की ओर से अपलोड दस्तावेजों को अब सीधे इ-शिक्षाकोष पोर्टल से जोड़ा जायेगा. इन दस्तावेजों को बीपीएससी और बीएसइबी के पोर्टल से एपीआइ के माध्यम से इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंपोर्ट किया जायेगा. इसके बाद प्रमाण पत्रों का मिलान बीपीएससी और बीएसइबी में अपलोड किये गये दस्तावेजों से किया जायेगा. मिलान के बाद सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से ऑनलाइन या ऑफलाइन कराया जायेगा. नये स्कूलों में पोस्टिंग करने के बाद शिक्षकों का थंब इंप्रेशन लिया जायेगा. ठीक वैसे ही जैसे बीपीएससी की ओर सिलेक्ट होने के बाद थंब इंप्रेशन देना पड़ा था. बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ शिक्षकों का वह पुरानी फोटो से पहचान की जायेगी, जो बीपीएससी फॉर्म भरने के दौरान ऑनलाइन जमा की थी. किसी भी शिक्षक-कर्मी के प्रमाणपत्र में कभी भी गड़बड़ी पायी जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है