Madhubani News : प्रशिक्षण के दौरान आपदा से बचाव के गुर बताए

उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचने के गुर बताए गये.

By GAJENDRA KUMAR | October 4, 2025 10:18 PM

मधुबनी. उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचने के गुर बताए गये. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि हमें नाव पर चढ़ने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन व उस पर बैठने की क्षमता जानने के बाद ही सवारी करनी चाहिए. यह आवश्यक है. कारण क्षमता से अधिक सवारी ही दुर्घटना का कारण बनता है. यदि कोई व्यक्ति डूब रहा हो तो उसके बचाव के लिए धोती, साड़ी, रस्सी, बांस आदि संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है. फोकल शिक्षिका स्मिता शंकर ने बच्चों को बताया कि बाढ़ के दौरान, व्रत त्योहार आदि के समय नहाने या आने- जाने के दौरान डूबने एवं नाव दुर्घटना की संभावना अधिक होती है. हमें जागरूक रहना आवश्यक है. बच्चों को ऐसी घटना होने पर प्राथमिक उपचार के बारे मे भी बताया गया. कार्यक्रम में विद्यालय में नाव बनाकर एक्टिविटी द्वारा जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय, शिक्षिका संगीता कुमारी रजक, शिक्षक मो. रुहुल्लाह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार पंडित, जीनत परवीन, उम्मे हबीबा, वंदना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, दीपक कुमार एवं छोटू कुमार सदाय सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है