Madhubani News : नगर पंचायत फुलपरास में पेयजल संकट गहराया
नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश गांवों में लगातार पेयजल की संकट गहराते जा रहा है.
फुलपरास. नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश गांवों में लगातार पेयजल की संकट गहराते जा रहा है. पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान लोगों में आक्रोश है. पिछले एक माह से चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. जिससे लोगों में पेयजल की किल्लत हो गयी है. इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से टैंकर से कुछ स्थानों पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. इधर, धनौजा, बहुअरबा, कालापट्टी, हरिनाथपट्टी, सुग्गापट्टी, महथौर खुर्द, गेहूंमा बैरिया, सिजौलिया सहित कई गांवों में चापाकल से पानी आना पूर्ण रूप से बंद हो गया है. पंचायतों में नल जल योजना के तहत कुछ वार्डों में पानी की सप्लाई हो रही है तो कुछ वार्डों के लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. समस्या के समाधान के लिए पंचायत के प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जलापूर्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
